राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया से मिली शाह की टीम

 कांग्रेस बोली- भाजपा के पास कोई नाम नहीं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी सभी दलों की आम सहमति से उम्मीदवार चुनना चाहती है। इसे लेकर राजनीतिक दलों से चर्चा के लिए बीजेपी ने तीन सदस्यों की एक कमेटी गठित की है। बीजेपी की इस कमेटी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया से गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने मुलाकात की है। मुलाकात के बाद कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के पास राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कोई नाम नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि सोनिया से बीजेपी के नेताओं ने मुलाकात की है, लेकिन बैठक में बीजेपी की ओर से कोई ऐसा नाम नहीं बताया जा सका जिस पर आम सहमति बन सके। आजाद ने कहा कि उल्टा बीजेपी के नेता कांग्रेस से उम्मीदवार का नाम पूछ रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रपति अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू को कमेटी में नियुक्त किया था, जिससे कि राष्ट्रपति चुनाव में सर्वसम्मत उम्मीदवार चुनने के लिए विपक्षी दलों से बात की जा सके। कमेटी ने अभी तक कांग्रेस, बीएसपी, एनसीपी, टीडीपी, सीपीआई (एम) और एआईएनसी (एनआर) से संपर्क स्थापित किया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।