हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है : प्रधानमंत्री

Haryana News
Haryana School Bus Accident: व्याकुल होकर पीएम मोदी बोले ‘बेहद दर्दनाक...'

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री ने देश को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आ गाई है। उन्होंने कहा कि जो पीड़ा आप सह रहे हैं मुझे उसका एहसास है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम हौसले और तैयारियों से यह जंग जीतेंगे। प्रधानमंत्री ने सभी कोरोना योद्धाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में जो कमद उठाए गए हैं। उससे स्थिति को सुधारेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। राज्यों से अनुरोध है कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प मानकर चलें। हम देश की अर्थव्यवस्था भी सुधारेंगे और लोगों की सेहत भी।

हमारे देश का फार्मा सेक्टर मजबूत

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है। हर जरूरतमंद को आॅक्सीजन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश का फार्मा सेक्टर मजबूत है। हम दवाई कंपनियों से हर संभव मदद ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से पहले दस करोड़ फिर 11 करोड़ डोज दिए गए हैं। हमें इससे हौसला मिला है कि देश की जनसंख्या के बड़े हिस्से को वैक्सीन लग चुकी है।

हमारे देश का फार्मा सेक्टर मजबूत

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है। हर जरूरतमंद को आॅक्सीजन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश का फार्मा सेक्टर मजबूत है। हम दवाई कंपनियों से हर संभव मदद ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से पहले दस करोड़ फिर 11 करोड़ डोज दिए गए हैं। हमें इससे हौसला मिला है कि देश की जनसंख्या के बड़े हिस्से को वैक्सीन लग चुकी है।

दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि यहाँ ऑक्सीजन का गंभीर संकट बना हुआ है। केजरीवाल ने कोरोना के वर्तमान हालात पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि राजधानी में ऑक्सीजन का गंभीर संकट बना हुआ है। वह पुन: केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि दिल्ली को तत्काल आॅक्सीजन उपलब्ध कराए। कुछ अस्पतालों में कुछ ही घंटे के लिए ऑक्सीजन बचे हैं। दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। हम केंद्र सरकार से भी लगातार बात कर रहे हैं। दिल्ली में बड़े स्तर पर आॅक्सीजन बेड्स बढ़ाने का काम भी जारी है।

आॅक्सीजन बेड बढ़ाने का काम त्वरित गति से चल रहा है

उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली में अधिक से अधिक ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर बल देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देखा जा रहा है कि अस्तपाल में आने वाले अधिकतर मरीजों में ऑक्सीजन स्तर कम पाया जा रहा है। उनको जल्द से जल्द ऑक्सीजन दिया जा सके, जिससे कि उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार आ सके और बेहतर इलाज मिल सके। अधिकारियों ने अवगत कराया कि ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है और आॅक्सीजन बेड बढ़ाने का काम त्वरित गति से चल रहा है।

लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सकेगी

समीक्षा बैठक में दिल्ली में दूसरे राज्यों से आ रहे ऑक्सीजन के सिलेंडर पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि दिल्ली में नोएडा और राजस्थान से ऑक्सीजन के सिलेंडर आते हैं। नोएडा और राजस्थान से ऑक्सीजन के सिलेंडरों को दिल्ली तक पहुंचने में कई तरह की बांधाओं का सामना करना पड़ता है और जब भी बांधाएं आती है, तब केंद्र सरकार से बात करनी पड़ती है।

केजरीवाल ने अधिकारियों को केंद्र सरकार से बात कर इन बांधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार से बातचीत जारी है और केंद्र से मांग की जा रही है कि नोएडा और राजस्थान से आने वाले आॅक्सीजन के सिलेंडरों बिना किसी बांधा के दिल्ली आने दिया जाए। इससे आॅक्सीजन के सिलेंडरों को दिल्ली में पहुंचने में कम समय लगेगा और लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सकेगी।

राज्यों के बीच जंगलराज न हो

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑक्सीजन को लेकर सब अस्पतालों से एसओएस फोन आ रहे हैं। ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले लोगों को अलग-अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है। ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो। इस पर केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना चाहिए। समीक्षा बैठक में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), एसीएस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।