प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामला: पंजाब डीजीपी पर गिरी गाज, चट्टोपाध्याय की जगह भावरा बने नए डीजीपी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक मामले पर आज बड़ी कार्रवाई हुई है। चुनाव आचार संहिता लगने से महज कुछ घंटे पहले ही पंजाब सरकार ने डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटाकर वीके भावरा को नया डीजीपी बनाया गया है। प्रधानमंत्री की सूरक्षा में हुई चूक मामले में डीजीपी पर सवाल उठ रहे थे। आपको बता दें कि चुनाव आयोग बस कुछ ही देर में चुनाव की घोषणा करने वाला है। पंजाब सरकार ने यूपीएससी को जो 10 आईपीएस अफसरों के नामों का पैनल भेजा था उसमें अप्रूव हुए 3 नामों में सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय का नाम शामिल नहीं था।

क्या है मामला

ज्ञातव्य है कि मोदी खराब मौसम के दौरान बठिंडा पहुंचे और बारिश तथा दृश्यता कम और अन्य कारणों के चलते वे बठिंडा से फिरोजपुर रैली के लिये सड़क मार्ग से जा रहे थे तो रास्ते में कुछ किसान प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोका जिसकी वजह से प्रधानमंत्री का काफिला बीच सड़क पर रूका रहा । जबकि प्रधानमंत्री के लिये व्यापक सुरक्षा इंतजाम और सुरक्षित मार्ग देना चाहिये था लेकिन ऐसा न होने के कारण उनके काफिले को करीब बीस मिनट तक रूकना पड़ा । सुरक्षा में चूक के कारण वे हवाई अड्डे लौट आये तथा रैली में भाग लिये बिना वे दिल्ली लौट गये। मोदी को फिरोजपुर में हजारों करोड की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखनी थी और भाजपा के चुनावी शंखनाद का आगाज करना था।

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को नहीं बल्कि मनप्रीत बादल को बोला था अपने “मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे देना”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।