उदयपुर में रिश्वत लेते प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

Corruption Prevention Bureau

प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया | Corruption Prevention Bureau

उदयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Corruption Prevention Bureau) ने एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को साढ़े आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के उपाधीक्षक राजीव जोशी ने बताया कि ब्यूरो टीम ने उदयपुर शहर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकरी के प्रध्यानाध्यापक गमेर लाल को परिवादी एवं दूध अन्नपूर्णा योजना के ठेकेदार हीरा लाल से स्कूल में बच्चों के लिए दूध आपूर्ति के लिए किये जाने वाले भुगतान की एवज में साढ़े आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज स्कूल में गिरफ्तार कर लिया।

जोशी ने बताया कि प्रधानाध्यापक ठेकेदार से दूध की आपूर्ति का मासिक बिल 4540 की जगह तेरह हजार चालीस हजार रुपए का भगुतान कर दूध की कीमत के ऊपर के साढ़े आठ हजार रुपए ले लिये। इस पर ब्यूरो ने यह राशि बरामद कर प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।