प्रीतपाल मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार

Pritpal murder case sachkahoon

दोनों युवकों की प्रीतपात से मंदिर में हुई थी कहासुनी

  • हत्यारोपियों के खिलाफ पहले आपराधिक रिकॉर्ड नहीं: एसएसपी

पटियाला (खुशवीर तूर)। पंजाब के पटियाला में प्रसिद्ध श्री काली माता मंदिर के सामने हुई युवक प्रीतपाल सिंह की हत्या (Pritpal Murder Case) दो युवकों ने मामूली कहासुनी मे की थी। पुलिस ने 24 घंटे में वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान सन्नी और शुभम के तौर पर हुई है। खुलासा हुआ है कि दोनों युवकों की प्रीतपाल के साथ माता मंदिर में माथा टेकने के दौरान कहासुनी हुई थी। इससे पहले ये आपस में एक-दूसरे को नहीं जानते थे। हत्यारोपी युवकों के खिलाफ पहले कोई आपराधिक केस भी दर्ज नहीं है।

बता दें कि बुधवार सुबह तकरीबन 6:30 बजे के आसपास पटियाला शहर के प्रसिद्ध श्री काली माता मंदिर के सामने माल रोड के पास गली में युवक प्रीतपाल (19) को चाकू घोप दिया गया था। चाकू उसके दिल में लगा और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वह घर से नवरात्र के चलते श्री काली माता मंदिर में माथा टेकने के लिए निकला था।

सीसीटीवी से पकड़ में आए हमलावर

पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को जानकारी दी कि प्रीतपाल की हत्या (Pritpal Murder Case) के मामले में एसपी सिटी हरपाल सिंह के नेतृत्व में डीएसपी सिटी अशोक शर्मा और एसएचओ थाना लाहौरी गेट की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इसमें दो युवकों के बारे में छानबीन की गई। जल्द ही सामने आ गया कि सन्नी और शुभम नाम के दोनों युवकों ने उसकी हत्या की है।

पहले से नहीं जानते थे

पुलिस ने सन्नी और शुभम को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि प्रीतपाल की तरह ही वे मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। वे उसको पहले से नहीं जानते थे और न ही कभी मुलाकात हुई थी। इनका आपस में कोई छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़े के चलते इनकी तरफ से चाकू से वार किया गया। चाकू प्रीतपाल सिंह के दिल में जा लगा।

दोनों पर पहले कोई केस नहीं

एसएसपी ने बताया कि यह दोनों लड़के खुद अट्ठारह, उन्नीस वर्ष के हैं और इनको गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड लिया जाएगा। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि इन पर कोई भी कानूनी मामला दर्ज नहीं है। मगर जिस प्रीतपाल का कत्ल (Pritpal Murder Case) हुआ है, उस पर एक चोरी का मामला दर्ज है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।