सब्जी मंडी में गाड़ियों की सेनेटराइज्ड होने पर ही होगी इंट्री

Order

सावधानी। झज्जर की सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर लिया गया संज्ञान (Order)

  • प्राइवेट लोगों का मंडी में लगा बैन, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

भिवानी/चरखी दादरी(सच कहूँ न्यूज)। सब्जी मंडी में आने वाली फल-सब्जियों की गाडिय की गेट पर सेनेटराइज्ड होंगी। जिसके बाद ही उनकी मंडी में इंट्री होगी। इसके अलावा बाहरी लोगों का मंडी में बैन रहेगा और गेट पर ही ड्राइवर व दुकानदारों को मास्क दिए जाएंगे। यह निर्णय झज्जर की सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने के बाद लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश मंडी अधिकारियों व मंडी आढतियों को जारी किए हैं। (Order) डीसी श्यामलाल पूनिया व एसपी बलवान राणा सहित आला अधिकारियों ने दादरी की सब्जी मंडी का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने सब्जी मंडी में इंट्री व बाहर जाने के रास्तों सहित दुकान पर डाली जाने वाली फल-सब्जियों को लेकर जानकारी ली।

डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि सब्जी मंडी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए व्यापक व पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मंडी व नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी को पूरी तरह से सेनेटाराइज्ड किया गया है। साथ ही मंडी में आढतियों के साथ श्रमिकों का भी मेडिकल चैकअप करवाया गया है। किसी तरह से कोई कोताही बरती जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना सेनेटराइज्ड कोई भी गाड़ी मंडी में आने नहीं दी जाएगी और बाहरी लोगों का मंडी में बैन रहेगा।

सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनने पर फोक्स

  • एसपी बलवान राणा ने बताया हैं।
  • कोरोना को लेकर सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस करने के साथ-साथ मास्क पहने लोगों को ही अंदर आने दिया जाएगा।
  • इसके लिए मंडी में पूरी सुरक्षा रहेगी।
  • साथ ही पैट्रोलिंग पाट्री मंडी में घूमकर जायजा लेगी।
  • इसके अलावा पैसों का लेन-देन हाथों की बजाए शीशे के जार में डाला जाएगा।
  • इसके लिए आढतियों को अपनी दुकानों पर शीशे के जार रखने के निर्देश दिए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।