निजी स्कूल केवल लेंगे ट्यूशन फीस

Private-schools

मीटिंग करके सर्वसम्मति से लिया फैसला (Private schools)

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। निजी स्कूल संगठन, जिला झज्जर इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को आॅनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता संगठन प्रधान, जगबीर चाहर ने की। संगठन प्रधान ने बताया कि इस मीटिंग का उद्देश्य लॉकडाउन जैसी अवस्था में विद्यार्थियों को आॅनलाइन शिक्षा देना, इसका आंकलन करना व विद्यार्थियों से फीस वसूलने पर चर्चा करना रहा। स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र, दिनांक 23.4.2020 के अनुसार सभी निजी स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस लेने के निर्देश दिए गए थे।

अन्य फंड्स जैसे बिल्डिंग फंड्स, दाखिला फीस, वार्षिक फंड्स, परिवहन शुल्क को स्थगित करने की बात कही गई थी। इस पर सभी स्कूल संचालकों ने अपनी सहमति जताई व निदेशक, शिक्षा निदेशालय, पंचकूला को केवल ट्यूशन फीस लेने का एक प्रमाणपत्र, खंड शिक्षा अधिकारी, झज्जर के माध्यम से सौंपा। गौरतलब यह है कि लॉकडाउन होने पर सभी स्कूल बंद है। लेकिन विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उनकी आॅनलाइन कक्षा का इंतजाम सभी स्कूलों ने किया हुआ है। अध्यापक, वर्क फ्रॉम होम पद्धति पर अपना कार्य कर रहे हैं। ये कार्य उनके लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वे अपना कार्य निष्ठापूर्वक कर रहे हैं।

मीटिंग में मून लाइट स्कूल के संचालक व संगठन प्रधान जगबीर चाहर, सन राइज स्कूल के संचालक रणधीर सिंह यादव, आदर्श स्कूल जहांगीरपुर के संचालक मदन शर्मा, हैप्पी स्कूल सिलाना के संचालक रणबीर सिंह, सी.आर स्कूल के संचालक सुखबीर, होली क्रॉस स्कूल झज्जर के संचालक प्रिया चावला, एम. डी स्कूल सिलानी के संचालक सुरेन्द्र, शांति निकेतन स्कूल झज्जर के संचालक अनिल गुलिया, स्वामी विवेकानंद स्कूल के संचालक दीवान सिंह गहलोत, एम. डी स्कूल के संचालक सुदर्शन पूनिया, हिमालय हाई स्कूल के संचालक लीलावती कश्यप, आर .इस स्कूल झज्जर के संचालक घनश्याम, आर. एस स्कूल के संचालक अजय गहलोत इत्यादि शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।