धरने को हुए 207 दिन, बढ़ रहा रोष

बात न सुने जाने पर चुनावों में नुकसान भुगतने की दी चेतावनी

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) गांव कोहला में जिला स्तरीय हड्डारोडी बनाने के विरोध में हड्डा रोडी हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा ग्रामीणों का बेमियादी धरना शनिवार को 207वें दिन भी जारी रहा। गांव कोहला में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। कृष्णलाल भाटी ने कहा कि धरना शुरू हुए दो सौ दिन से अधिक का समय हो गया है। कड़ाके की ठंड में ग्रामीण अपनी मांग मनवाने के लिए रोजाना काम-धंधा छोड़कर धरने पर बैठने को मजबूर हैं। लेकिन जिला प्रशासन के किसी अधिकारी ने धरनास्थल पर पहुंचकर उनसे वार्ता करने की कोशिश नहीं की। न ही जिला स्तरीय हड्डा रोडी के हटाने की कोई कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– घर में पटाखा विस्फोट होने में चार लोगों की मौत, चार झुलसे

संघर्ष समिति गांधीवादी तरीके से अपना रोष प्रकट कर रही है। हड्डारोडी हटाने की मांग को लेकर सभी ग्रामीण एकजुट हैं। अगर जल्द ही ग्रामीणों की बात सुनकर हड्डारोडी को नहीं हटाया गया तो इसका नुकसान आने वाले समय में यहां के नेताओं को भुगतान पड़ेगा। इस मौके पर प्रेमराज नाई, मनीराम तेतरवाल, पृथ्वीराज गोदारा, जोतराम गोदारा, मोहन लाल नायक, रामकृष्ण नायक, श्यामलाल राबिया, इन्द्राज राबिया, राधेश्याम सहारण, लेखराम सुथार, नरसीराम सुथार, मनीराम स्वामी, ओमप्रकाश ढाका, कैलाश टाक, कृष्ण ज्याणी, भीमसेन सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।