जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

Protest, Health Department, Employee, Strike, Raised, Haryana

मांगों के प्रति कार्यकारी अभियंता का रवैया नकारात्मक: नरेश गौत्तम

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन की जनस्वास्थ्य विभाग शाखा ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नं. 1 कार्यकारी अभियंता के कैमरी रोड स्थित कार्यालय पर रोष प्रदर्शन कर धरना लगाया।

प्रदर्शन का नेतृत्व ब्रांच प्रधान नरेश गौत्तम ने किया। इससे पूर्व कर्मचारी एक जगह एकत्रित हुए। एकत्रित हुए प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान नरेश गौत्तम ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कार्यकारी अभियंता का रवैया बहुत ही नकारात्मक रहा है।

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में टर्म एप्वाइंटी कर्मचारियों के ईपीएफ व ईएसआई कार्ड बनाना, सभी फिल्ड कर्मचारियों को डांगरी, स्टाफ क्वार्टरों की मुरम्मत, फिल्ड में स्टैंड बाई सैट लगवाने, कच्चे कर्मचारियों को समय पर वेतन देने व श्रम कानूनों के तहत वेतन देने तथा समान काम के लिए समान वेतन दिया जाने सहित विभिन्न मांगें शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर जिस प्रकार का नकारात्मक रवैया अधिकारी अपना रहे हैं, उसको कर्मचारी हरगिज सहन नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 अगस्त तक मांगों का समाधान नहीं किया गया तो 25 अगस्त को एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।

इस दौरान प्रदर्शन को जिला प्रधान चंद्रप्रकाश नागर, प्रांतीय उपप्रधान सुरेंद्रमान, जिला वरिष्ठ उपप्रधान हरीश चावला, ब्रांच वरिष्ठ उपप्रधान अभयराम फौजी, कैशियर ओपी माल, आदमपुर सचिव रामसुरत, पवन शर्मा, सुरेंद्र चहल सहित अन्य संबोधित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।