पटवारी करे यही पुकार, वेतन विसंगति दूर करो सरकार

ग्रेड पे 3600 करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर पटवारियों ने जिला मुख्यालय पर निकाली न्याय यात्रा व आक्रोश रैली

हनुमानगढ़। ग्रेड पे 3600 करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर जिले भर की तहसीलों के पटवारियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर न्याय यात्रा और आक्रोश रैली निकाली। काली पट्टी बांधकर रैली में शामिल हुए पटवारी हाथों में तख्तियां पकड़े राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अम्बेडकर चौक से जिला कलक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले निकाली गई न्याय यात्रा व आक्रोश रैली में शामिल पटवारियों ने पटवारी करे यही पुकार, वेतन विसंगति दूर करो सरकार, वेतन विसंगति दूर करो, चुनावी वादे पूरे करो, सामंत कमेटी की रिपोर्ट प्रकाशित करो, सरकार जरा ध्यान दो, हमारे मौन की आवाज सुनो, जय संगठन, जय पटवार, गली-गली में शोर है, अबकी बार 3600 पर जोर है आदि नारे लिखी तख्तियां पकड़ रखी थीं।

संघ के जिला मीडिया प्रभारी कमल कांत ने बताया कि पटवार संघ का राज्य सरकार के साथ जुलाई और अक्टूबर माह में दो बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में समझौता हो चुका है। लेकिन आज तक मांगें पूरी नहीं की गई हैं। संघ की मुख्य मांगों में पटवारी की ग्रेड पे 2800, वरिष्ठ पटवारी की ग्रेड पे 3600, कैडर पुनर्गठन, रिव्यू डीपीसी, सामंत कमेटी की रिपोर्ट लागू करना आदि शामिल है। लेकिन सरकार की ओर पटवारियों की सुनवाई नहीं की जा रही। पूर्व में लिखित में सरकार को अवगत करवाया गया। 14 नवंबर से संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र निमिवाल राजस्व मण्डल अजमेर के सामने आमरण अनशन पर बैठे हैं। फिर भी सरकार टस से मस नहीं हो रही। ऐसे में कर्मचारियों के प्रति सरकार की उदासीनता प्रकट होती है।

उन्होंने कहा कि संगठन की मांग एवं समझौते पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने एवं लगातार राजस्व कार्मिकों को जिला बदर किए जाने के कारण प्रदेशभर के न केवल पटवारियों में बल्कि सभी राजस्व कार्मिकों में भय, अविश्वास एवं असंतोष व्याप्त है। इसके कारण राजस्थान पटवार संघ को मजबूरन आंदोलन की राह पर अग्रसर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पटवार संघ के प्रदेश आह्वान पर जिला मुख्यालय पर न्याय यात्रा और आक्रोश रैली निकाली गई है। अगर अब भी सरकार ने बात नहीं सुनी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। रैली में जिला कार्यकारिणी सदस्य अमरीश जाखड़, जिलाध्यक्ष सुखदेव सिंह, जयकिशन सहारण सहित कई पटवारी शामिल हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।