पीआरटीसी ने तीन पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया किराया

BUS

रोजाना 2 लाख 40 हजार रुपए का होगा फायदा

  • कांग्रेस सरकार ने किराये में वृद्धि कर दिया प्रदेशवासियों को पहला तोहफा

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। पंजाब में तीन माह पूर्व बनी कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों को बस किराये में वृद्धि करके पहला तोहफा दे दिया है। पीआरटीसी की ओर से 3 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा दिया गया है जिस कारण अब पंजाब निवासियों को अपनी जेब ओर ढ़ीली करनी पड़ेगी। किराये में की इस वृद्धि के साथ पीआरटीसी को रोजमर्रा लगभग 2 लाख 40 हजार रुपए की आमदन होगी।

जानकारी के अनुसार पीआरटीसी की ओर से की गई 3 पैसेकी वृद्धि से अब आम किराया प्रति किलोमीटर एक रुपया 2पैसे हो गया है जो कि पहले प्रति किलोमीटर 99 पैसे था। इसके अलावा एचएवीसी बस के किराये में भी भारी विस्तार हुआ है। इसका किराया अब बढ़ कर 122.40 पैसे प्रति किलोमीटर तक पहुंच गया है और इसके किराये में 20 प्रतिशत विस्तार हुआ है।

किराए में वृद्धि से आम लोगों की जेब होगी ढिली

इसके साथ ही इंटेग्रेल कोचिज बस का किराया बढ़ कर 183.60 पैसे हो गया है जबकि सुपर इंटेग्रल कोचिज बस का किराया 2रुपए 4पैसे तक पहुंच गया है। पीआरटीसी की बसें रोजाना साढ़े तीन लाख किलोमीटर का सफर तह करती हैं जिस कारण पीआरटीसी को किराया बढ़ने से रोजमर्रा 2लाख 40 हजार रुपए की आमदन में वृद्धि होगी। एक माह में पीआरटीसी को 72 लाख रुपए का फायदा मिलेगा। पीआरटीसी की ओर से किराये में की वृद्धि का प्रभाव सीधा आम लोगों की जेब पर पड़ेगा क्योंकि आम लोगों की ओर से रोजमर्रा बसों के माध्यम से सफर तह किया जाता है।

कब बढ़ा कितना किराया

गौरतलब है कि इससे पहले 1 जनवरी 2017 को पीआरटीसी की ओर से 2पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया था। उस मौके 97 पैसे प्रति किलोमीटर से 99 पैसे प्रति किलोमीटर किराया हो गया था। जबकि इससे पहले 5जुलाई 2016 को पीआरटीसी की ओर से 6पैसे प्रति किलोमीटर किराऐ में विस्तार किया गया था। इससे कुछ माह पहले 5पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया था।

पीआरटीसी की आमदन में होगी वृद्धि : मैनेजिंग डॉयरैक्टर

इस संबंधी जब पीआरटीसी के मैनेजिंग डॉयरैक्टर मनजीत सिंह नारंग के साथ बात की गई तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि किराया बढ़ने से पीआरटीसी की आमदन में वृद्धि होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से बनाई गई समिति की ओर से हर तीन माह बाद मीटिंग की जाती है और मीटिंग में सभी मुद्दों का रिविऊ करने के बाद ही उनकी ओर से किराये में वृद्धि की जाती है। उन्हेंने कहा कि पीआरटीसी की आमदन में लगातार वृद्धि हो रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।