कहीं विधानसभा चुनाव का खेल ना बिगाड़ दे ‘टमाटर’…

Tomato

महंगाई की मार से जनता हुई परेशान | Tomato

  • आलू-बैंगन को छोड़कर सभी सब्जी हुई महंगी

सरसा (सच कहूँ डेस्क)। हरियाणा और महाराष्ट में विधानसभा चुनाव चल रहे है। सभी राजनीतिक पार्टियां हर क्षेत्र में जाकर प्रचार में व्यस्त है। सत्ताहीन सरकार विपक्ष पर और विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। परंतु देश भर में जहां प्याज ने जनता को रूलाया वहीं अब (Tomato) टमाटर भी अपने रंग दिखाने लगा है ऐसे में महंगाई से परेशान जनता भी सरकार को कोसती नजर आ रही है। उधर विपक्ष भी महंगाई मुद्दे को प्रभावशाली ढंग से उठा पाने में सक्षम नहीं रहा है।

इतिहास गवाह है कि 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार आलू और प्याज बढ़ते दामों के कारण से चुनाव हार गई थी तथा 2014 में कांगे्रस का भी सबसे बड़ा हार का कारण महंगाई ही था। हरियाण के सीएम मनोहर के विधानसभा क्षेत्र में टमाटर 60-70रु. किलोग्राम बिक रहा है। व्यापारियों का कहना है कि मंडी में इनकी फसल कम आ रही है और दाम बढ़ने से माल भी कम बिक रहा है। इतनी महंगाई में अगर कोई सब्जी विकल्प के रूप में मौजूद है तो वो है थोक के भाव में 5 से 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाला बैंगन और 10 रुपए किलो की दर से बिकने वाला आलू।

टमाटर के रेट

  • करनाल- 60-70 रु. किए
  • सरसा- 40-50 रु.कि.
  • हिसार- 50-60 रु.कि.
  • नई दिल्ली- 70-80कि.
  • गुरुग्राम- 50-60 रु.कि.
  • भिवानी- 50-60 रु.कि.
  • हनुमानगढ़ 50-60 रु. कि.

 

Edit By Deepak Tyagi
Post By Rahul Arora

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।