प्लस पोलिया मुहिम : पहले दिन 1 लाख बच्चों को पिलाई ‘पोलियो बूंदे’

  • डिप्टी कमिशनर ने लीला भवन में लगाए पोलियो बूथ का किया उद्घाटन

  • बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने का 56 फीसदी लक्ष्य पहले ही दिन हुआ पूरा

  • बूंदे पीने से वंचित बच्चों को अगले दो दिन घर-घर जाकर पिलाई जाएंगी बूंदें

  • सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई

पटियाला। (सच कहूँ न्यूज) सब राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत जिले में 0 से 5 साल तकके बच्चों को पोलियो रोधक दवाई की बूंदें पिलाने की प्लस पोलियो मुहिम की शुरूआत डिपटी कमिशनर साक्षी साहनी ने जिला स्वास्थ्य विभाग अधीन आते कम्युनिटी सेहत केन्द्र मॉडल टाउन द्वारा लीला भवन मार्केट में लगाए प्लस पोलियो बूथ का उद्घाटन कर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधक दवाई पिलाकर की। डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास का लोग अपने 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो दवाई पिलाकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं ताकि पोलियो जैसी ना मुराद बीमारी फिर से भारत में पैर न पसार सके। उन्होेंने बताया कि इस बार पंजाब के पटियाला सहित 12 जिलों में 5 साल तक के सभी बच्चों को आज पोलियो रोधक दवाई की बूंदे पिलाई जा रही हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 5 साल साल तक के सभी 1,86,780 बच्चों को पोलियों बूंदे पिलाने के लिए जगह-जगह 918 पोलियो बूथों के अलावा 33 ट्रांजिट प्वार्इंट और बूथ बनाए गए थे और स्लम बस्तियों, झुग्गी-झौपड़ियों और भट्टों आदि को कवर करने के लिए 26 मोबाईल टीमें भी लगाई गई थी ताकि कोई भी 5 साल तक का बच्चा दवाई पीने से वंचित न रह सके।

इस मौके डायरैकटर स्वास्थ्य और परिवार भलाई, पंजाब से जिले में मुहिम की सुपरविजन करने पहुंचे डिप्टी डायरैक्टर डॉ. दलबीर कौर, सिविल सर्जन डॉ. राजू धीर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीनूं गोयल, कार्यकारी सीनियर मैडीकल अधिकारी डॉ. राजीव टंडन, डॉ. आशीश, डॉ. सिमी, डॉ. किरन, जिला मास मीडिया अधिकारी कृष्ण कुमार, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी भाग सिंह, पटियाला सोशल वैल्फैयर सोसायटी के प्रधान विजय गोयल और स्टाफ उपस्थित था।

यह भी पढ़ें:– निराश लोगों की आवाज बन रही है ‘भारत जोड़ो यात्रा’ : राहुल

सिवल सर्जन डॉ. राजू धीर ने कहा कि तीन दिन तक चलने वाली इस मुहिम के आज के पहले दिन जिला पटियाला में 0-5 साल तक के 1,02,740 बच्चों ने पोलियो रोधक दवाई गटकी, जिससे बच्चों को दवाई पिलाने का 56 फीसदी लक्ष्य पहले दिन ही पूरा हो गया और आज किसी कारण बूथों पर पोलियो वैक्सीन की बूंदें पीने से वंचित रह गए बच्चों को स्वास्थ्य टीमों द्वारा 19 और 20 सितंबर को घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन की बूंदें पिलाई जाएंगी। उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को पोलियो बूंदें पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग देने की अपील भी की। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. राजू धीर ने पीआरटीसी बस स्टैंड पटियाला सोशल वैल्फेयर सोसायटी के सहयोग से लगाए गए प्लस पोलियो कैंप का उद्घाटन भी 5 साल तक बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।