पंजाब मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना

Punjab, Cabinet, Expansion, Amrinder Singh, Assembly budget session

चंडीगढ़ (वार्ता):

पंजाब मंत्रिमंडल विस्तार विधानसभा बजट सत्र से पहले चार मार्च को होने की संभावना है, कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के तीन मार्च को दिल्ली जाने की संभावना है जहां वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे और उनके साथ बैठक में पार्टी की पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद रहेेंगे ।

मंत्रिमंडल में जिन विधायकों को शामिल किये जाने की प्रबल संभावना है उनमें डा0 राजकुमार वेरका,पूर्व अोलंपियन से विधायक बने परगट सिंह ,सुखजिंदर सिंह रंधावा ,सुरेन्द्र डाबर ,नवतेज चीमा और कुलजीत नागरा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है । ऐसा माना जा रहा है कि काम के आधार पर कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है ।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।