बीएसएफ को लेकर पंजाब के सीएम बोले-हमारी सहमति के बिना फैसला लेना गलत

Charanjit Singh Channi

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने केन्द्र की ओर से सीमा सुरक्षा बल का दायरा बढ़ाये जाने के फैसले पर को गलत बताते हुये सर्वदलीय बैठक बुलाने के अलावा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है। उन्होंने केन्द्र से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुये कहा है कि राज्य की सहमति के बगैर ऐसे संवेदनशील विषय पर फैसला लेना सरासर गलत है । वैसे भी हम कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वैसे भी यह राज्य का विषय । केन्द्र का बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का फैसला सही नहीं । हम इसका विरोध करते हैं। यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में सर्वदलीय बैठक भी बुलायी जायेगी ।और इस बार विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलायेंगे ।

उन्होंने विपक्षी दलों से इस संवेदनशील मसले पर भड़काऊ बयानबाजी न करने की अपील करते हुये कहा कि पंजाब सीमावर्ती राज्य है तथा इससे देश की एकता अखंडता प्रभावित होती है। उन्होंने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल से इस बारे में कोई भड़काऊ बयान न देने का आग्रह करते हुये कहा कि पंजाब आतंकवाद का काला दौर झेल चुका है जिसमें कितनी जानें गयी थीं और पंजाब विकास की दौड़ में इतना पिछड़ गया कि अब तक उस गेप को भर न सका है। इसके लिये अकाली दल ही जिम्मेदार था ।

मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी की प्रेस कांफ्रेंस

  • मैं खुद खम्बे पर चढ़ कर कनेक्शन लगाया था
  • पानी वाली मोटर का बिल माफ करना है
    शहरों के पानी के रेट फ्लेट होंगे
  • 700 करोड़ के शहर के बकाया खड़े है।
  • पानी के बिल पर काटा मारा जा रहा है
  • 125 तक पानी का बिल माफ है, अब 50 रुपये फिक्स कर दिया है।
  • अब 50 रुपये महीना ही देना होगा
  • आज के पश्चात डी क्लास कर्मचारी भी पक्के भर्ती होंगे
  • पिछली सरकार ने आउट सोर्स कर दिया था
  • सीरियस व्यू लिया है कैबिनेट
  • बीएसएफ को लेकर
  • राज्य सरकारों से ऐसे फैसला नहीं लिया जाना चाहिए, पंजाब की पुलिस आतंकवाद खत्म कर सकती है तो यह क्यों नहीं
  • जल्द ही केबिनेट मीटिंग होगी, इस मामले में
  • जररूत पड़ी तो आल पार्टी मीटिंग भी की जाएगी
  • स्पेशल विधानसभा का सेशन भी बुलाया जा सकता है
  • सुखबीर बादल को सलाह, भड़काने की कोशिश ना करे, प्रेस कांफ्रेंस में धार्मिक तौर पर भड़काने की कोशिश
  • इस तरफ की भड़कहत डालने की जरूरत नही है, सुखबीर बादल जी
  • सरकार जो भी आये, अमन शांति ज्यादा जरूरी है
  • फालतू बांते करने की क्या जरूरत है

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।