‘मान’ सरकार ने जारी की 14 चेयरमैन की पहली लिस्ट

Bhagwant Mann Sachkahoon
  • एक भी महिला को नहीं मिला ‘सम्मान’

  • महिला सशक्तिकरण की बात करती आई है पार्टी, सरकार में नहीं दिखाई दे रही महिलाएं

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भगवंत मान की सरकार द्वारा पंजाब के बड़े 14 बोर्ड और कॉरपोरेशन में चेयरमैन लगाने के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी गई है लेकिन इस लिस्ट में एक भी महिला का नाम बतौर चेयरमैन शामिल नहीं किया गया है। महिलाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा भी शिरोमणि अकाली दल और भाजपा सहित कांग्रेस सरकार की तरह ही महिलाओं को चेयरमैन लगाए जाने का विश्वास नहीं दिखाया गया है। पूर्व सरकारों की तरह इस सरकार को भी महिलाओं में वह ताकत दिखाई नहीं दे रही कि उनको चेयरमैन की पोस्ट पर बिठाया जा सके। पूर्व सरकारों की तरह ही आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बोर्ड और कॉरपोरेशन की कमान महिलाओं के हाथोें में देन से किनारा ही किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पंजाब में सरकार अधीन काम करने वाले बड़ी संख्या में बोर्ड और कॉरपोरेशन सहित नगर सुधार ट्रस्ट इस समय बिना चेयरमैन और मैंबर से चल रहे हैं। इन बोर्ड और कॉरपोरेशन में बड़ी संख्या में वह गार्ड और कॉरपोरेशन हैं, जिनमें करोड़ों रुपये की ग्रांट को लगातार खर्च करना होता है या फिर भर्तियां करने के साथ ही बड़े फैसले लेने होते हैं लेकिन बोर्ड और कारपोरेशन में कोई चेयरमैन और मैंबर नहीं लगाए जाने के चलते इन बोर्ड और कारपोरेशन का काम रूक गया था। पिछले कुछ दिनों से यह बात निकलकर बाहर आ रही थी कि बोर्ड और चेयरमैन की लिस्ट तैयार की जा चुकी है और जल्द ही इसका ऐलान भी किया जाएगा।

इसी कड़ी के तहत बुधवार को सीएम भगवंत मान द्वारा बोर्ड और कॉप्रोरेशन के चेयरमैन की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 14 चेयरमैनों को शामिल किया गया है लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इस लिस्ट में एक भी महिला का नाम शामल नहीं किया गया, जिससे साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी महिलाओं पर विश्वास नहीं कर पा रही है कि वह भी बोर्ड और कॉप्रोरेशन को चला सकती हैं।

महिलाओें के बिना घर और देश नहीं चल सकते, 24 घंटे पहले दिया था बयान

आम आदमी पार्टी पंजाब की सत्ता में आने से पहले महिलाओं को लेकर बड़े-बड़े वायदे करती आई है तो बीते कल हिमाचल के पालमपुर में पार्टी द्वार गारंटी देने पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा था कि महिलाओं के बिना घर तो दूर देश भी नहीं चल सकता है। इसलिए सरकारों में महिलाओं को बड़े स्तर पर भागीदारी देनी चाहिए और पंजाब सरकार में महिलाओं भागीदारी दी भी जा रही है। 24 घंटे पहले यह बयान देने वाले सीएम भगवंत मान इस बयान को ही भूल गए और चेयरमैन की लिस्ट में भी एक भी महिला को शामिल नहीं किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।