पंजाब: पाक ने रोका सतलुज नदी का बहाव, पानी भरने से फसलें खराब

Punjab, Pakistan, Floods, Satluj River, Crops Spoiled, Farmer, Villagers 

फाजिल्का। सीमा पार पाकिस्तान की ओर सतलुज के बहाव को रोकने के कारण सीमावर्ती गांवों के लिए मुसीबत पैदा हो गई है। गांव पक्का चिश्ती को सबसे अधिक खमियाजा भुगतना पड़ा है।

पानी जमा होने के कारण यहां किसानों की 300 एकड़ फसले खराब हो गई हैं। प्रभावित किसानों ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द उनकी जमीनों से सेम का पानी निकालने और खराब फसलों का मुआवजा देने की गुहार लगाई है।

पंजाब के मालवा क्षेत्र के कई शहरों का गंदा पानी फाजिल्का क्षेत्र में असपाल ड्रेन के जरिये बहाया जाता है। इस ड्रेन का गंदा पानी सतलुज दरिया की शाखा में डाला जाता है और यह पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी के साथ बह जाता है, लेकिन अब पाकिस्तान ने इस पानी को को बहने से रोक दिया है। इस कारण यह पानी भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में फैलना शुरू हो गया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।