पंजाब: गुरसिमरन सिंह मंड को पुलिस ने किया नजरबंद

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गुरसिमरन सिंह मंड को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरसिमरन सिंह मंडी को लगातार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फोन काल पर धमकियां मिल रही है। इन धमकियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने नजरबंद किया गया। आपको बता दें कि पंजाब में इन दिनों हालात बहुत खराब है। शरारती तत्व पंजाब का माहौल खराब करने में साजिश कर रहे हैं। पंजाब सरकार अलर्ट पर है।

सिद्धू मूसेवाला चर्चित हत्याकांड

Sidhu Moosewala Murder Sachkahoon

पंजाब में जब भी कोई बड़ी घटना घटित होती है तो उसके पीछे विदेश में बैठे किसी ना किसी गैंगस्टर का हाथ होता है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हाई प्रोफाइल किलिंग की जिम्मेदारी लेने के सवाल पर पंजाब पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शूटर्स गिरफ्तार हो जाते हैं लेकिन साजिशकर्ता गिरफ्तार नहीं होते। 29 मई 2022 को मूसेवाला की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली थी। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन गैंगस्टरों को न तो पुलिस का खौफ है और न ही सरकार का डर।

सुधीर सूरी हत्या मामला

Sudhir Suri Murder

गत दिनों पुलिस अभिरक्षा के बीच पंजाब में शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की भी सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोपी संदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उधर 5 नवंबर 2022 को शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिये सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके ने ली थी। इस मामले में भी अभी तक पुलिस की कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही।

कोटकपुरा में डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह की हत्या

डेरा श्रद्धालु प्रदीप सिंह की भी गत वीरवार को पंजाब के फरीदकोट में हत्या कर दी गई। प्रदीप को उस समय निशाना बनाया गया, जब वह अपनी डेयरी (दुकान) खोल रहा था। 3 मोटरसाइकिल सवार 6 बदमाशों ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में गनमैन समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें पास का एक दुकानदार भी शामिल है। वहीं गणमान्यजनों में इस मामले को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है।

उधर इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए से गोल्डी बराड़ ने ली है। इस मामले में अभी तक 3 शुटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों रोहतक के रहने वाले हैं। ऐसे में पंजाब पुलिस पर इन सभी हत्याओं को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिरकर कब तक बेकसुर लोग इन गैंगस्टरों का शिकार होते रहेंगे। कब तक पंजाब में ऐसे ही निर्दोषों का खून बहता रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।