खुले में शौच से मुक्त होगा पंजाब, 30 जून तक तय किया लक्ष्य

Punjab, Will, Free, Defecation

120 शहरी स्थानीय इकाईयों ने लक्ष्य पूरा करने का किया ऐलान

शेष को तय समय में पूरा करने के निर्देश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।

पंजाब में आज भी चल रहे खुले में शौच को पंजाब से शोचमुक्त करवाने के लिए पंजाब सरकार ने घोषण कर दी है। पंजाब को खुले में शौच मुक्त करवाने के लिए सरकार द्वारा 30 न तक का समय तय किया गया है हालांकि यह लक्ष्य सिर्फ शहरी क्षेत्रों के लिए ही रखा गया है, जब कि ग्रामीण क्षेत्रों संबंधी बाद में सरकार की तरफ से घोषणा की जाएगी। पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए गए ‘तंदरूस्त पंजाब’ मिशन के लक्ष्यों को पूरा करन के लिए स्थानीय सरकारों संबंधी विभाग ने नवजोत सिंह सिद्धू के मार्गदर्शन के अंतर्गत सभी शहरों को खुल्ले में शौच मुक्त करने के शुरू किए अभियान को तेज करते 30 जून तक पंजाब के सभी शहरों व कस्बों में इसको पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

अब तक 120 शहर खुले में शौच मुक्त हो गए हैं जबकि बाकी रहते 47 शहर /कस्बे 30 जून तक यह लक्ष्य पूरा कर लेंगे। इस मिशन की प्राप्ति के लिए विभाग द्वारा 40.82 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जानकारी अनुसार ‘तंदरुस्त पंजाब मिशन’ के अंतर्गत स्थानीय सरकारें विभाग द्वारा शहरों में खुलेआम फै लाई जाती गन्दगी की समस्या को दूर करने का प्रण लिया गया है। पंजाब में मौजूद 167 शहरी स्थानीय इकाईयों में से 120 ने अब तक स्व: घोषणा में खुले में शौच से मुक्त होने का घोषण कर दी है। वक्ताआें ने बताया कि विभाग द्वारा इस की पुष्टि के लिए तीसरी पार्टी की तरफ से सर्वेक्षण करवाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक 72 स्थानीय शहरी इकाईयों के स्व घोषणा की पुष्टि हो गई है जबकि शेष का काम जारी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।