…ताकि स्कूलों में बच्चों को मिले शुद्ध पानी और बीमारियों से रहें दूर

Haryana News
Haryana News Water Crisis सावधान! हरियाणा पर मंडरा रहे जल संकट के बादल, आने वाला समय बहुत बुरा

सच कहूँ/रघबीर सिंह
लुधियाना। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शुद्ध पीने के पानी की सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के सरकारी स्कूलों में पानी की टंकियों को साफ करने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई जा रही है। डीसी सुरभी मलिक के निर्देशों के तहत जिला शिक्षा अधिकारी जसविन्दर कौर, एपीडीमोलोजिस्ट डॉ. रमनप्रीत कौर और कार्यकारी इंजीनियर (जल सप्लाई और सैनीटेशन) मनदीप सिंह की तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी ताकि सरकार द्वारा स्कूलों में पीन वाले पानी की रैगूलर सैंप्लिंग को यकीनी बनाया जा सके। इस संबंधी जानकारी देते एडीसी (ग्रामीण विकास) अमित कुमार पंचाल ने बताया कि स्कूल प्रबंधक कमेटियां, पंचायतें और सेहत विभाग की सक्रियता से विद्यार्थियों को पीन वाले शुद्ध पानी की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए यह मुहिम युद्ध स्तर पर चलाई जा रही है।

 स्कूलों में पीने वाले पानी की रैगूलर सैंप्लिंग के लिए टीम गठित

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कोई सैंपल शुद्धता टैस्ट में फेल होता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित किया जाए ताकि बच्चों और अन्यों की सेहत को बचाने के लिए पीन वाले साफ पानी को यकीनी बनाने के लिए तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा, उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह अपने स्कूलों में पानी की टंकियों की सफाई नियमित तौर पर यकीनी बनाने के लिए प्रिंसीपलों की जिम्मेवारी तय करें और स्कूलों में डीईओ द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाए। पंचाल ने जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग को पानी सप्लाई लाईनों में किसी भी किस्म की लीकेज की पुष्टि करने के लिए स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और किसी भी तरह की मदद की जरूरत पड़ने पर स्कूल प्रबंधकों की मदद भी की जाए। जावे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पीने वाला साफ पानी बीमारियों की रोकथाम में काफी हद तक सहायी सिद्ध होगा। एडीसी ने कहा कि कमेटी इस संबंधी अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भी सौंपेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।