पुतिन ने असद को तुर्की के साथ समझौते की जानकारी दी

Vladimir Putin, Agreement with Turkey

Agreement with Turkey | आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस का समर्थन

मॉस्को (एजेंसी)। रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया के नेता बशर असद को फोन कर तुर्की के साथ हाल ही में हुए समझौते (Agreement with Turkey) के बारे में जानकारी दी। प्रेस सर्विस ने बयान जारी कर कहा,‘रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने गत पांच मार्च को रूसी-तुर्की शिखर सम्मेलन के दौरान किए गए समझौतों के बारे में श्री असद को सूचित किया और कहा कि उनके कार्यान्वयन से इदलिब क्षेत्र में स्थिति स्थिर हो जाएगी। बयान के अनुसार असद ने रूस और तुर्की के नेताओं के बीच बातचीत के परिणाम की प्रशंसा की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस के समर्थन और सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

एर्दोग्न ने मार्केल को रुस के साथ समझौते की जानकारी दी

तुर्की के राष्ट्रपति रिस्प टेयिप एर्दोग्न ने जर्मनी की चांस्लर एंजेला मार्केल को रुस और तुर्की के बीच सीरिया के इदलिब को लेकर हुए समझौते के बारे में जानकारी दी। एर्दोग्न के प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। गुरुवार को रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और एर्दोग्न के बीच सीरिया के इदलिब प्रांत में संघर्षविराम को लेकर समझौता हुआ था। तुर्की के राष्ट्रपति प्रशासन ने बयान जारी कर कहा,‘राष्ट्रपति ने फोन पर सुश्री मार्केल को इदलिब पर रूस के साथ हुए समझौते पर सूचित करते हुए कहा कि यह नागरिकों और तुर्की सेना की रक्षा करेगा और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने तुर्की और यूरोपीय संघ के बीच प्रवास समझौते की समीक्षा करने का भी आह्वान किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।