सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, ढाणी और छपरा में आग लगा दी

Fire

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)।
समेजा कोठी थाना क्षेत्र में चक 2 बीएनडब्ल्यूएसएम में एक मुरब्बा रखवा राज (सरकारी जमीन) पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में कल शाम को टकराव हो गया, जिसमें एक महिला घायल हो गई।इस जमीन में बनी ढाणी और छपरा को दूसरे पक्ष के लोगों ने आग लगा दी, जिससे काफी नुकसान हो गया।

मामले की जांच कर रहे एसआई यशपालसिंह ने बताया कि झगड़े में सुमित्रा नामक महिला घायल हुई है, जिसका समेजा कोठी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी पुत्री प्रकाश कौर निवासी चक 15 पीटीडी द्वारा दी गई रिपोर्ट पर जगराजसिंह निवासी 47-एनपी तथा उसके साथ ही कई लोगों पर मारपीट करने, आग लगाने और छीना झपटी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसआई ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है की सुमित्रा ने जिस कृषि भूमि में ढाणी बनाकर कब्जा किया हुआ है, वह सरकारी रिकॉर्ड में रकबा राज दर्ज है। सुमित्रा और उसका परिवार काफी समय से इस जमीन पर कब्जा किए हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।