नवजोत सिद्धू की डिग्री पर उठे सवाल!

Navjot Sidhu sachkahoon

लोकसभा और राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्व सांसद सिद्धू की शैक्षणिक योग्यता को दिखाया जा रहा बी.ए.एलएल.बी.

  • जनवरी, 2022 में पंजाब विधानसभा चुनावों में सिद्धू ने नामांकन के साथ सौंपे एफिडेविट में स्वयं को बी.ए. पास दर्शाया

  • जनवरी, 2017 में विधानसभा चुनावों में सिद्धू ने एफिडेविट में किया बी.ए.एलएल.बी. का उल्लेख

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़)। 34 साल पुराने रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक वर्ष के कठोर कारावास की सजा भुगत रहे कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) की शिक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। सिद्धू सिर्फ ग्रेजुएट हैं या बीए एलएलबी हैं, इस पर बहस राजनैतिक गलियारों में छिड़ गई है।

आपको बता दें कि सिद्धू तत्कालीन 14वीं और 15वीं लोकसभा में पंजाब राज्य की अमृतसर संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर लगातार तीन चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे और जनवरी, 2017 में 15वीं पंजाब विधानसभा चुनावों में अमृतसर पूर्वी सीट से चुनाव जीतकर मार्च, 2017 में विधायक बने एवं जुलाई, 2019 तक तत्कालीन कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहने वाले भी रहे। वहीं इस वर्ष मार्च, 2022 में अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव हार गये थे।

संसद के सदनों की वेबसाइट पर बीए एलएलबी शिक्षा जबकि इसी वर्ष राज्य चुनाव आयोग को दिए सर्टीफिकेट में बीए
सिद्धू (Navjot Sidhu) की डिग्री पर छिड़ी बहस पर जानकारी देते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि बीते दिनों जब उन्होंने लोक सभा और राज्य सभा की आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों सदनों के पूर्व सदस्य रह चुके नवजोत सिद्धू का बायो-डाटा चेक किया, तो उन्होंने पाया कि दोनों सदनों की वेबसाइट पर पूर्व सदस्यों के वेब पेज पर अपलोड की गई जानकारी में सिद्धू की शैक्षणिक योग्यता को बी.ए.एलएल.बी. दिखाया जा रहा है।

हालांकि पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सी.ई.ओ.) कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में अमृतसर पूर्वी सीट से लड़ चुके सिद्धू द्वारा सौंपे एफिडेविट में शैक्षणिक योग्यता को केवल बी.ए. दर्शाया गया है, जिसमें पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला और वर्ष 1986 का उल्लेख किया।

2017 में बीए दिखाई और विधानसभा में दिए बायोडेटा में भी बीए

पिछले 15वीं पंजाब विधानसभा आम चुनावों दौरान जनवरी, 2017 में सिद्धू द्वारा उसी अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से नामांकन के साथ दायर एफिडेविट में वर्ष 1986 में पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से हालांकि बी.ए.एलएल.बी. का उल्लेख किया था। वहीं पंजाब विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित एक आधिकारिक बुकलेट में, जिसमें तत्कालीन 15वीं पंजाब विधानसभा में सदन के सभी सदस्यों (विधायकों) का बायो-डाटा है, उसमें सिद्धू की शैक्षणिक योग्यता केवल बी.ए. ही दर्शायी गई है।

यही नहीं, उससे पूर्व जब सिद्धू (Navjot Sidhu) द्वारा अप्रैल-मई 2009 में तत्कालीन 15वीं लोकसभा आम चुनावों और उससे पहले अप्रैल-मई 2004 में 14वीं लोक सभा आम चुनावों में अमृतसर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उनके नामांकन पत्रों के साथ दायर दोनों एफिडेविट में हालांकि यह उल्लेख किया था कि उन्होंने वर्ष 1984 में गवर्नमेंट महिंद्रा कॉलेज, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से बी.ए. किया था।

बीए कब की और एलएलबी कब!

अब इस सबके बीच एक रोचक परन्तु महत्वपूर्ण प्रश्न यह उत्पन्न होता है कि वास्तव में सिद्धू ने कौन से साल बी.ए. की, क्या 1984 में! जैसा उन्होंने अप्रैल, 2004 और अप्रैल, 2009 में सौंपें चुनावी एफिडेविट में दर्शाया गया! सिद्धू ने इस वर्ष जनवरी, 2022 में विधानसभा आम चुनावों में दायर एफिडेविट में उल्लेख किया।

वहीं अगर सिद्धू वास्तव में बी.ए.एलएल.बी. हैं, जैसा उन्होंने जनवरी, 2017 में पंजाब विधानसभा आम चुनावों में दायर एफिडेविट में दर्शाया था, तो क्या उन्होंने वर्ष 1984 से वर्ष 1986 के बीच अर्थात् दो वर्ष में एलएल.बी. की डिग्री हासिल की, हालांकि पांच दशक पूर्व एलएल.बी. को तीन वर्षीय डिग्री कोर्स कर दिया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।