रोजगार सृृजन में सुस्ती पर राहुल का माेदी पर निशाना

Karnataka, Ligayat, Rallies, Rahul Gandhi, Congress, Election

प्रिंसटन, अमेरिका: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार सृजन की सुस्त रफ्तार को लेकर यहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के बेरोजगारी की समस्या को एक जरूरी मुद्दा नहीं मानने से लोगाें में काफी नाराजगी है जो गैरलोकतांत्रिक और अन्य गलत रास्तों से रूप में सामने आ सकता है।
श्री गांधी ने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने को लेकर सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इसके क्रियान्वयन से उम्मीदें बढ़ी हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेरोजगारी का दोष अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों पर लगाकर समाज का ध्रुवीकरण कर रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।