मुझ पर बीजेपी-RSS ने पत्थर फिंकवाये : राहुल

Rahul Gandhi, Blame, BJP, RSS, Congress, Attack

नई दिल्ली। गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है।
गुजरात में अपनी कार पर हुए पथराव के लिए राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार बताया। घटना पर नरेंद्र मोदी की ओर से कोई कमेंट नहीं आने पर उन्होंने कहा- ”जो लोग हमला कराते हैं, वे उसकी निंदा क्यों करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि इन हमलों से वे डरने वाले नहीं और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।

राहुल ने कहा कि

वहीं, प्रदर्शनों को लेकर राहुल ने ट्वीट कर कहा- ”पथराव को लेकर FIR दर्ज नहीं करने पर कांग्रेस वर्कर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी भावनाओं का सम्मान करें। लेकिन मैं उनसे (वर्कर्स) अपील करता हूं कि अपनी एनर्जी बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में लगाएं।’

शुक्रवार को राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाके बनासकांठा के दौरे पर पहुंचे थे। यहां 61 लोगों की मौत हो चुकी है। वो पीड़ितों से मिलने जा रहे थे तभी कथित बीजेपी सपोर्टर्स ने उनकी कार पर पत्थर फेंका, काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की।

हमले के बाद राहुल ने ट्वीट किया- ”नरेंद्र मोदीजी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे।”

सोची समझी साजिश: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर पत्थर मारने को सोची समझी साजिश ते तहत हमला करार दिया है। कांग्रेस स्पोक्सपर्सन, गुलाम नबी आजाद ने कहा- ”राहुल गांधी पर हमला जानलेवा था, जिसे बीजेपी-आरएसएस सपोर्टर्स ने साजिश के तहत अंजाम दिया। राहुल को निशाना बनाकर करीब डेढ़ किलो वजनी सीमेंट और कॉन्क्रीट का पत्थर फेंका गया। अगर यह कार के शीशे की वजाय कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट को लगता तो उन्हें गंभीर चोट आ सकती थी।”

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।