जीएसटी का मतलब: गब्बर सिंह टैक्स, ये कमाई मुझे दे दे..

Rahul Gandhi, Attack, GST, Narendra Modi, BJP, Congress

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के जीएसटी का मतलब: गब्बर सिंह टैक्स= ये कमाई मुझे दे दे.. है।

बता दें कि सोमवार को अहमदाबाद में एक रैली में उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था, “इनका जो GST है, ये GST नहीं, ये है गब्बर सिंह टैक्स है।

कांग्रेस की देन है जीएसटी

राहुल ने सोमवार को कहा था जीएसटी कांग्रेस पार्टी की देन है। पार्टी इसे पूरे देश में एक टैक्स की कॉन्सेप्ट के तहत लायी थी। इसे सरल रखना चाहती थी। 18% की लिमिट में। पर इनकी जो जीएसटी है वह जीएसटी यानी गब्बरसिंह टैक्स है। इससे देश को नुकसान हो रहा है।

मोदी जी ने देश पर पहले ही नोटबंदी की कुल्हाडी चला कर इकोनॉमी को चौपट कर दिया था और दूसरी कुल्हाडी जीएसटी की चला दी। हमने उन्हें इसे सरल रखने की गुजारिश की थी और इसे धीरे से लागू करने को कहा था।

मै अब भी कह रहा हूं 28% की लिमिट, महीने में तीन फार्म भरने वाली इस जीएसटी को बदलना पडेगा। इसे सरल बनाना पडेगा। यह करना ही पडेगा नहीं तो देश को जबर्दस्त नुकसान होगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।