सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिले राहुल गांधी

Rahul Gandhi

मानसा (सुखजीत मान)। दिवंगत प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानसा पहुंचे। राहुल गांधी ने मूसेवाला के पिता से मुलाकात की। राहुल गांधी ने मूसेवाला के पिता और माता से मिलकर शोक व्यक्त किया। इससे पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िग की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। आपको बता दें कि 29 मई को मूसेवाला की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

मूसेवाला विधानसभा में कांग्रेस से चुनाव लड़े थे

गौरतलब हैं कि पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू मूसेवाला मानसा सीट से चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में आप पार्टी के विजय सिंगला ने मूसेवाला को चुनाव में शिकस्त दी थी।

मूसेवाला हत्याकांड: सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग, सेल्फी लेने वाला शख्स गिरफ्तार

दिवंगत प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में एक बड़ा सुराग पंजाब पुलिस को लगा है। दरअसल, पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे गायक की हत्या के दिन का बताया गया है। फुटेज में कथित तौर पर सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी लेता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेल्फी लेने के बाद उसी व्यक्ति ने पंजाब के मानसा शहर में घात लगाने की तैयारी करने के लिए शूटरों को फोन किया था।

गौरतलब हैं कि फुटेज में एक काले रंग की एसयूवी के सामने युवकों का एक समूह खड़ा दिखाई दे रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फुटेज में दिख रहे दो लोगों को संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

मूसेवाला की मौत की केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग कर रहा परिवार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार मूसेवाला के परिवार ने पहले शाह को पत्र लिखकर प्रसिद्ध पंजाबी गायक की नृशंस हत्या की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को मूसेवाला के घर का दौरा किया और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि उनके हत्यारों को जल्द ही सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।

मान सरकार ने रिटायर्ड जज से जांच का दिया था सुझाव

हाईकोर्ट के इनकार करने के बाद भगवंत मान की सरकार ने परिवार को रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से जांच का सुझाव दिया था। उन्हें 5 नाम भी दिए गए थे। हालांकि, वह सिटिंग जज की मांग कर रहे हैं।

क्या है मामला

सिद्धू मूसेवाला अपने दो सहयोगियों के साथ 29 मार्च को वाहन में एक रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहे थे, जब अज्ञात हमलावरों ने मानसा के जवाहरके गांव में उस पर लगभग 30 गोलियां चलाईं। गायक को मृत घोषित कर दिया गया, उसके दो सहयोगियों को चोटें आईं और उनका इलाज डीएमसी लुधियाना में चल रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।