राहुल गांधी ने साधा निशाना : बोले, ‘देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए!’

Rahul Gandhi

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते हालात दिन-ब-दिन बेकाबू होते जा रहे हैं। वहीं अब केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर गंभीर सवाल उठने लगा हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए साफ कहा कि ‘देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए!’ गौरतलब है कि राजपथ पर करीब 2.5 किलोमीटर लंबे रास्ते को सेंट्रल विस्टा कहा जाता है। वहीं इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक सेंट्रल विस्टा मार्ग में करीब 44 इमारतें आती हैं।

संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक आदि शामिल हैं। इस पूरे जोन को दोबारा से बनाने की योजना बनाई गई, जिसका नाम सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट रखा गया है, इसकी लागत करीब 30 हजार करोड़ रुपए है। विस्टा प्रोजेक्ट में पुराने गोलाकार संसद भवन के सामने करीब 13 एकड़ जमीन पर नया तिकोना संसद भवन बनेगा। इस जमीन पर अभी पार्क, अस्थायी निर्माण और पार्किंग है, ये सब हटेगा। नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के लिए एक-एक इमारत होगी, लेकिन सेंट्रल हॉल नहीं होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।