राहुल गांधी की कल होगी जयपुर में रैली

rally in Jaipur

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने  रैली स्थल पहुंचकर लिया रैली की तैयारियों का जायजा (Rally in Jaipur)

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। गांधी पूर्वाह्न ग्यारह बजे अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग में इस रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को ‘युवा आक्रोश’ रैली’ नाम दिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से युवा भागीदारी होंगे। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सोमवार को रैली स्थल पहुंचकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा भी मौजूद थे।

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा हैं।
  • कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, बढ़ती महंगाई के कारण हम सभी पीड़ित हैं।
  • व्यापार और उद्योग मंदी का सामना कर रहे हैं।
  • केंद्र में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है।
  • युवाओं में निराशा और गुस्सा है लेकिन केंद्र सरकार इन समस्याओं पर चुप है
  • और आम लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।
  • इन मुद्दों को उजागर करने के लिए राहुल गांधी युवा आक्रोश रैली को संबोधित करने जयपुर आ रहे है।

रैली की तैयारी के लिए पहले ही यूथ कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की बैठक की जा चुकी हैं जिसमें गहलोत, पायलट, पांडे सहित कई कांग्रेस के नेता शामिल हुए थे।  कांग्रेस नेताओं के अनुसार गांधी बेरोजगारी, महंगाई सहित ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए देश भर में रैलियां करेंगे और इसके तहत उनकी पहली रैली जयपुर में होगी। पुलिस के अनुसार रैली के मद्देनजर मंगलवार को इस दौरान अल्बर्ट हॉल की तरफ आने वाले रास्तों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।