नोटबंदी पर बोले राहुल, 4 महीने में 15 लाख लोग हुए बेरोजगार

Rahul Gandhi, Unemployment, Rally, Congress, Notebandi

नई दिल्ली: मोदी सरकार की नोटबंदी को बुधवार को एक साल हो गया। पिछले साल 8 नवंबर को मोदी ने 500-1000 के नोटों के चलन से बाहर होने का एलान किया था। नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस देशभर में ब्लैक डे मना रही है तो बीजेपी ने इसे एंटी-ब्लैक मनी डे के रूप में मनाने का एलान किया है। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी एक ट्रैजिडी है।

प्रधानमंत्री के बिना सोचे समझे लिए फैसले से लाखों ईमानदार लोगों के जीवन जीने का तरीका तबाह हो गया। मोदी सरकार के इस बदलाव से देश की इकोनॉमी की ताकत खत्म हो गई। 4 महीने में 15 लाख लोग बेरोजगार हो गए। राहुल शाम को सूरत में नोटबंदी के विरोध में कैंडल लाइट मार्च में शामिल होंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।