कालका-शिमला खंड पर रेल कार पटरी से उतरी

सोलन (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में वैश्विक धरोहर कालका-शिमला खंड पर बड़ोग रेलवे स्टेशन के निकट वीरवार सुबह एक रेल कार पटरी से उतर गई, इसके बाद इस रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

घटना लगभग 7.45 हुई, जब रेल कार कुमारहट्टी से शिमला के लिए रवाना हुई और यह बीच में ही पटरी से उतर गई। 15 सीटों वाली रेल कार में उस समय 9 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि यह पलटी नहीं अन्यथा जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलने के बाद रेल कार में सवार यात्रियों को शिमला पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की।

इस रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन रेल कार को पटरी पर लाने तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। घटना को लेकर शिमला और अम्बाला में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, जिनके मौके पर पहुंचने पर हादसे की जांच की जाएगी। यह रेल कार काफी समय से इस रेल मार्ग पर चल रही थी।

जो हर रोज सुबह पांच बजे कालका से शिमला के लिये रवाना होती है तथा इसे पर्यटक और स्थानीय लोग शिमला और बीच में अन्य स्टेशनों तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।