दिल्ली में बारिश से एयर क्वालिटी में सुधार

Rain, Improvement, Air, Quality, Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को हुई हल्की बारिश से पॉल्यूशन लेवल थोड़ा कम हुआ। पार्टिक्यूलेट मैटर (PM10 और PM 2.5) के लेवल में गिरावट आई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AIQ) में सुधार हुआ।

कई इलाकों में इसका लेवल एक महीने के सबसे कम 288 रिकॉर्ड हुआ। इससे पहले 16 अक्टूबर को यह 300 से कम था। बता दें कि पिछले एक महीने में कई बार दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी सीवियर लेवल तक पहुंच गई थी। जिसके बाद हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई थी।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली में PM2.5 का लेवल 288 (इमरजेंसी लेवल-500) रिकॉर्ड हुआ, जो शुक्रवार शाम 7 बजे 299 पर था।

हालांकि, सीपीसीबी के 17 मॉनिटरिंग स्टेशंस पर एयर क्वालिटी ‘वेरी पूअर क्वालिटी’ से ‘पूअर कैटेगरी’ में दर्ज की गई। ऐसा ही हाल एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का रहा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।