राजस्थान: नदी में बस के गिरने से 24 लोगों की मौत

24 dead as bus falls in river in Rajasthan - Sach Kahoon News

हादसे में पांच घायल

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में बूंदी जिले के लाखेरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बस के नदी में गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोटा के दादाबाड़ी क्षेत्र से करीब 30 लोग बस से सवाई माधोपुर जा रहे थे कि सुबह करीब पौने दस बजे कोटा-लालसोट मेगाहाइवे पर लाखेरी कस्बे के पास पापड़ी फाटक के पास मेज नदी पार करते समय अचानक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।

  • इससे कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गए।
  • सूत्रों ने बताया कि अचानक टायर फटने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।

गहलोत ने जताया दुख

  • इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे बूंदी में हुए दुखद हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है।
  • जिसमें करीब 25 लोग बस के नदी में गिर जाने के बाद जान गंवा चुके हैं।
  • शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है।
  • मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

मौके पर एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम

बूंदी की जिलाधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई है। अब तक 12-13 शव बाहर निकाले जा चुके हैं और बस में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।