राजेश हत्याकांड: एसएचओ कृष्ण लाल चंडीगढ़ तलब

Rajesh Hatyakand

-18 जनवरी को सीबीआई कार्यालय में पेश होने के दिए आदेश

हिसार(सच कहूँ न्यूज)। अंतरर्जातीय विवाह के मामले में अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले राजेश की हत्या के बहुचर्चित मामले में सीबीआई चंडीगढ़ ने मामले की जांच कर रहे तत्कालीन सीटी थाना एसएचओ कृष्ण लाल को 18 जनवरी को सीबीआई कार्यालय में तलब किया है। कृष्ण लाल वर्तमान में थाना उकलाना में एसएचओ तैनात हैं। यह जानकारी सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने दी।

ज्ञात रहे कि राजेश हत्याकांड केस की सीबीआई जांच की मांग को लेकर चल रहे मुकदमे सीआरएमएम 33443-2018 औमप्रकाश वर्सेज स्टेट आॅफ हरियाणा, कोर्ट नंबर 53, आइटम नंबर 230 में माननीय उच्च न्यायालय ने दिसंबर माह में इस हत्याकांड की जांच सीबीआई चंडीगढ़ से कराने के आदेश दिए थे। संजय चौहान ने बताया कि आॅनर कीलिंग के इस मामले में आरोपी पक्ष द्वारा मृत्तक राजेश के बड़े भाई व पीड़िता के जेठ को ही पुलिस ने जांच के बहाने बुरी तरह से प्रताड़ित किया, उसे बुरी तरह से पीटा व टॉर्चर किया, जबकि आरोपी पक्ष के लोगों पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। इस मामले में मृत्तक की पत्नी, उसके पिता व भाई का नार्को टेस्ट भी हो चुका है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।