हजार परिवारों को ग्रोसरी देगें रजनीकांत

Rajinikanth

मुंबई (एजेंसी)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन से जुड़े हजार परिवारों को ग्रोसरी देने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के कहर के बीच फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार लगातार किसी न किसी तरह से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। रजनीकांत का नाम भी इस सूची में शामिल है। फिल्म एम्प्लॉयज फेडरेशन आॅफ साउथ इंडिया में 50 लाख रुपये दान करने के बाद अब रजनीकांत नदीगर संगम के एक्टर्स की मदद के लिए भी आगे आए हैं।रजनीकांत नदीगर संगम के करीब हजार कलाकारों को ग्रोसरी का सामान उपलब्ध कराएंगे। साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन (नदीगर संगम) के कई कलाकारों को रोजाना की जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

  • रजनीकांत ने हजार कलाकारों को ग्रोसरी उपलब्ध कराने का विचार बनाया है।
  • इससे उन कलाकारों के परिवार को मदद मिल सकती है, जो कोरोना संकट के बीच परेशानी झेल रहे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।