राज्य सभा ने ओलंपिक टीम का किया अभिनंदन

rajya sabha sachkahoon

नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को टोक्यो गई ओलंपिक टीम का अभिनंदन किया गया और रिकार्ड संख्या में पदक जीतने के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी गई। सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीतकर तालिका में भारत 47वें स्थान पर रहा, जो पूर्व की तुलना में काफी बेहतरीन प्रदर्शन का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ओलंपिक में दसवें पायदान पर पहुंचना होना चाहिए। टोक्यो ओलंपिक में जितने खिलाड़ी गए थे, उनमें से 40 प्रतिशत हरियाणा और पंजाब का प्रतिनिधित्व करते थे। इन दोनों राज्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों प्रदेशों ने खेल का माहौल बनाया है। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में 55 खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल खेला जबकि 40 खिलाड़ी सेमीफाइनल भी खेले।

खिलाड़ियों के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया

तेइस वर्षीय नीरज चोपड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खिलाड़ियों के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पहलवान बजरंग पुनिया ने भी घुटने की चोट के बावजूद पदक जीता है। उन्होंने कहा कि 121 साल के ओलंपिक इतिहास में भारत का प्रदर्शन इस बार बहुत अच्छा रहा। उन्होंने खेलों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे देश का मान बढ़ता है। भारत को छह ओलंपिक में कोेई पदक नहीं मिला था जबकि बीजिंग ओलंपिक में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक मिला था। सिडनी ओलंपिक में भारोत्तोलन में कर्णम मल्लेश्वरी ने पदक दिलाया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।