कांग्रेस से माकन और भाजपा के कृष्ण ने भरा नॉमिनेशन, कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय उतरे

Rajya Sabha Election Sachkahoon

हरियाणा से राज्यसभा के लिए 3 उम्मीदवार

  • अजय चौटाला ने कार्तिकेय को समर्थन का किया ऐलान

  • पर्चा भरना सबका अधिकार: मनोहर लाल

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की दो सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। ऐसे में अब 10 जून को मतदान होगा। मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन, भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय ने चुनाव अधिकारी के पास नामांकन दाखिल किया। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कार्तिकेय को समर्थन का ऐलान किया है। निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा का नामांकन भरवाने के लिए पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के साथ बिजली मंत्री रणजीत चौटाला पहुंचे। भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार के साथ सीएम मनोहर लाल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कृष्ण लाल पंवार के पर्चा दाखिल करने के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पर्चा भरना सबका अधिकार है। निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन पर विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा।

कैप्टन अजय यादव ने उठाए सवाल

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार पर विरोध जारी है। राज्यसभा में कांग्रेस की ओर से अजय माकन को भेजने पर कैप्टन अजय यादव ने सवाल उठाए और कहा कि दस सीटों में से किसी भी राज्य से कुमारी सैलजा का भी हक बनता था।

क्या है गणित

हरियाणा में कुल 90 विधायक हैं। सभी वोट करते हैं तो पहले उम्मीदवार को जीत के लिए 31 व दूसरे को 30 वोट चाहिए। ऐसे में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार का जाना तय है। मुकाबला कांग्रेस के अजय माकन व कार्तिकेय के बीच होगा। कांग्रेस में भितरघात की आशंका है। कांग्रेस के 31 में से एक विधायक कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे हैं। कुछ और विधायक सैलजा को उम्मीदवार न बनाए जाने से नाखुश हैं। निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय के ससुर कुलदीप शर्मा पूर्व कांग्रेस सरकार में स्पीकर रह चुके हैं। कुलदीप को नेता प्रतिपक्ष हुड्डा का करीबी माना जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।