बेटी के जन्मदिन पर 5 परिवारों को बांटा राशन व लगाए पौधे

Plantation

अपनी हर खुशी मानवता भलाई के कार्य कर ही मनाते हैं डेरा श्रद्धालु (Plantation)

मलोट(सच कहूँ/मनोज)।  डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु 134 मानवता भलाई के कार्यों में अपना सहयोग देते हुए अपनी हर खुशी मानवता भलाई के कार्य कर ही मनाते हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत एक डेरा श्रद्धालु परिवार ने अपनी बेटी के जन्म दिन मौके राशन बांटा व पौधे भी लगाए। जानकारी देते हुए बिकी सोनी इन्सां व अमनदीप इन्सां ने बताया कि उन्होंने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते हुए अपनी बेटी वंशमीत का जन्मदिन डेरा सच्चा सौदा सौदा सांझा धाम मलोट में मनाया और इस मौके उन्होंने 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा व पर्यावरण को बचाने में सहयोग देने के लिए पौधे भी लगाए।

उन्होंने बताया कि पूज्य गुरू जी ने बेटा-बेटी को समानता का दर्जा दिया हुआ है इसलिए वह अपनी बेटी को पूज्य गुरू जी के वचनों अनुसार उच्च दर्ज की पढ़ाई करवाएंगे, जिससे उनकी बेटी अच्छी पढ़लिख कर उच्च पद पर तैनात हो और अपने माता-पिता व पूज्य गुरू जी का नाम रौशन कर सके। इस मौके परिवारिक सदस्यों महेन्दर सिंह इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, कुलनूर दीप, कणिका सोनी और ब्लॉक मलोट के जिम्मेदार रमेश ठकराल इन्सां, सत्तपाल इन्सां, भंगीदास विकास इन्सां के अलावा डॉ. राकेश पुरी और सेवक मोहित भोला इन्सां ने भी वंशमीत के जन्म दिन मौके बधाई दी और भविष्य में कामयाब होने की कामना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।