चंडीगढ़ में मची राम-नाम की धूम, पक्षी उद्धार मुहिम’ के तहत 275 सकोरे और जरूरतमंदों को राशन किया वितरित

चंडीगढ़ (एम. के. शायना)। ब्लॉक चंडीगढ़ में रविवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें साध-संगत की श्रद्धा, विश्वास और गुरु भक्ति का बेमिसाल संगम देखने को मिला। नामचर्चा में 7 अति-जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। साथ में उपरोक्त नाम चर्चा पक्षी उद्धार मुहिम को समर्पित रही और इस मुहिम के तहत 275 से अधिक मिट्टी के कसोरे (परिंडे) बांटे गए। सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित हुई ब्लॉक स्तरिये नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास द्वारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर की गई। जिसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न सुंदर-सुंदर भजनवाणी के माध्यम से सतगुरु का गुणगान किया और पंडाल का माहौल भक्तिमय बनाया।

कविराजों ने भजन गाए और बाद में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ने बड़े ध्यानपूर्वक श्रवण किया। अंत में समस्त साध-संगत ने 10 मिनट का सिमरन किया और प्रसाद बांटा गया। नामचर्चा के दौरान उपस्थित साध-संगत को ब्लॉक भंगीदास व अन्य जिम्मेवारों ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं गर्मी के मौसम के मद्देनजर बेजुबान पक्षियों की सुध लेते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई जा रही पक्षी उद्धार मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 275 मिट्टी के कसोरे साध-संगत में नि:शुल्क बांटे गए। इस दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने हाथ खड़े कर कसोरों में नियमित रूप से पानी व दाना डालने का संकल्प लिया। इस समय ब्लॉक चंडीगढ़ और आसपास के गांव शहरों से आई साध-संगत ने नाम चर्चा में शिरकत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।