रविचंद्रन अश्विन ने बताया, कैसे भारत इंग्लैंड के खिलाफ जीत सकता है टेस्ट सीरीज

Ravichandran-Ashwin

नई दिल्ली (एजेंसी)। टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि विराट कोहली और उसके साथियों को अनुभव की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। भारत इंग्लैंड दौर के लिए 2 जून को निकलेगा, जहां वो पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा। इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। भारत साल 2018 में इंग्लैंड के अपने आखिरी दौरे में 4-1 से टेस्ट सीरीज हार गया था। अश्विन को उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन के खिलाफ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, जो घरेलू परिस्थितियों में घातक हो सकते हैं।

हालांकि आॅफ स्पिनर को भरोसा है कि भारतीय बल्लेबाज नियमित रूप से रन बनाकर विराट कोहली का सपोर्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास मेजबान टीम को हराकर इंग्लैंड में इतिहास रचने का अच्छा मौका है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड अपनी पिचों पर अच्छा क्रिकेट खेलता है और उन्होंने दिखाया है कि वो अपनी पिचों पर कितने बेहतर हैं। जेम्स एंडरसन इसे उतना कठिन बना देंगे, जितनी हमारे लिए हो सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।