मुंबई (एजेंसी)। RBI News: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को रूसी भाषा में ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। अधिकारी ने शुक्रवार को यहां बताया कि किसी भी संभावित खतरे को कम करने के लिए आरबीआई कार्यालयों और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। रूसी भाषा में लिखा यह मेल गुरुवार अपराह्न आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजा गया था। Reserve Bank of India
गौरतलब है कि एक महीने से भी कम समय में यह इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले 16 नवंबर को आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर के जरिए बम की धमकी दी गई थी। उस मामले में, कॉल करने वाले ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादी समूह ‘लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होने का दावा किया था। उस समय धमकी जारी करने से पहले कॉल करने वाले ने कथित तौर पर एक गाना भी गाया था। इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने माता रमाबाई अंबेडकर (एमआरए) मार्ग थाने में अज्ञात प्रेषक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि प्रेषक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। Reserve Bank of India
यह भी पढ़ें:– पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त, हैंडग्रेनेड जब्त, दो गिरफ्तार