लापरवाह ट्रक चालक ने ली चार दोस्तों की जान

Road Accident
Road Accident: ट्राली की टक्कर से एक कि मौत, दूसरा घायल

चालक पर केस दर्ज, तीन मृतक पंजाब के रहने वाले

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। तरावड़ी जीटी माडर्न डायरी के निकट (Karnal) रात करीब डेढ़ बजे एक लापरवाह ट्रक चालक ने जी.टी. रोड पर खड़ी दो कारों में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। इनमें तीन लोगों की मौत करनाल और एक की रोहतक पी.जी.आई में मौत हो गई। सूचना मिलते ही तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने हादसे की जानकारी लेते हुए ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:– धमकी भरा व्हाट्सऐप सरपंच से मांगी 50 लाख की फिरौती

बताया जा रहा है कि एक कार खराब हो गई थी, उसका टायर पंक्चर हो गया था। (Road Accident) जिसमें चालक रात को टायर बदल रहा था। अचानक एक कार पीछे से और आ गई। इसके बाद उस कार ने ब्रेक लगा दिया और दोनों कार चालकों में बहस भी हुई। हालांकि पुलिस भी वहां मौजूद थी, पुलिस ने कार चालकों को समझाया और उसके बाद पुलिस चली गई। लेकिन थोड़ी देर बाद पीछे से आ रहे लापरवाह ट्रक चालक ने पिछली कार में टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही थाना तरावड़ी एसएचओ संदीप सिंह व अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी घायलों को पुलिस की मदद से करनाल अस्पताल लाया गया। लेकिन तीन लोगों ने करनाल में ही दम तोड़ दिया, जबकि रोहतक रैफर किए गए अश्विनी कुमार की भी मौत हो गई।

सभी मृतक पंजाब के रहने वाले है, जिनमें से तीन अमृतसर के रहने वाले है। (Karnal) मृतकों में तीन की पहचान हो पाई है। जिनमें अश्विनी कपूर पुत्र नरेश कपूर निवासी इस्माइलाबाद पंजाब, मिक्की शर्मा पुत्र तिलकराज शर्मा निवासी किशनकोट अमृतसर तथा कुनाल महाजन पुत्र सतीश कुमार निवासी बटाला रोड अमृतसर के तौर पर हुई है। इसमें एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।