सात समुद्र पार हरियाणा के दिव्यांग बेटे ने रचा इतिहास

Para-Swimmer Manjeet

उत्तरी आयरलैंड में 36 किलोमीटर स्विमिंग करने का बनाया रिकॉर्ड

  • 14 घंटे 39 मिनट में 36 किलोमीटर लंबी नार्थ चैनल की पार

झज्जर(सच कहूँ/संजय भाटिया)। सात समुंद्र पार हरियाणा के एक छोरे ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसे सुनकर आम आदमी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं झज्जर जिले के एक छोटे से गांव में किसान के घर जन्में
मंजीत नामक उस तैराक की जिसने उत्तरी आयरलैंड में 36 किलोमीटर स्विमिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है। झज्जर के गांव दूबलधन के मंजीत (Para-Swimmer Manjeet) ने हाल ही में उत्तरी आयरलैंड में आयोजित हुए तैराकी एडवेंचर में भाग लिया था।

Para-Swimmer Manjeet

मंजीत के अलावा इस एडवेंचर में भाग लेने के लिए देश के पांच अन्य खिलाड़ियों का ओर चयन किया गया था। इन खिलाड़ियों में हरियाणा के मंजीत कादियान, मध्यप्रदेश से सत्येंद्र लोहिया, पश्चिम बंगाल से रिमो साहा, नागपुर से जयंत कुमार, असम से एल्विश और तमिलनाडु से स्नेहन शामिल है। शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद मंजीत ने सात समुंद्र पार सी-स्विमिंग में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री को मिले उपहार, सांकेतिक भाषा में देख, समझ सके दृष्टि बाधित दिव्यांग

दिव्यांग होने के बावजूद एशिया का पहला पैरा खिलाड़ी बना मंजीत

मंजीत ने झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर की एचएल सिटी के स्विमिंग पूल में प्रेक्टिस की है। दिव्यांग खिलाड़ी मंजीत तैराक ने अपनी टीम के साथ 14 घंटे 39 मिनट में 36 किलोमीटर लंबी नॉर्थ चैनल पार की। मंजीत की टीम में कुल 6 खिलाड़ियों में से 3 दिव्यांग हैं। नार्थ चैनल पार करने वाला मंजीत जहां हरियाणा का पहला खिलाड़ी बना है वहीं भारत और एशिया का भी उसने पहला पैरा खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है। आज तक एशिया के किसी भी दिव्यांग तैराक ने 36 किलोमीटर स्विमिंग करने का रिकॉर्ड नहीं बनाया था।

बना चुके हैं इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड

इससे पहले मंजीत देश के पांच अन्य पैरा तैराकों के साथ 9 घंटे 8 मिनट 39 सेकेंड में अरब सागर में 40 किलोमीटर तैरकर इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं। इसके अलावा वह पश्चिम बंगाल में 81 किलोमीटर रिवर स्विमिंगकर चुका है। गांव दूबलधन के साधारण किसान छाजू राम का बेटा मंजीत बीते कई साल से पैरा स्विमिंगकर रहा है। मंजीत ने एडवेंचर स्विमिंग में अब तक 20 नेशनल गोल्ड मेडल जीते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।