गोकुलपुरा गाँव में जल्द बनेगा रिजनल सेंटर निर्माण : दलाल

Minister JP Dalal sachkahoon

किसानों को उन्नत किस्म के बीजों, कीटनाशकों, जैविक खादों की मिलेगी जानकारी

  • करोड़ों की लागत से लाड़ावास डिस्ट्रीब्यूट्री की करवाई जाएगी रिमोडलिंग

लोहारू (सच कहूँ/सांवरमल वर्मा)। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि क्षेत्र के गांव गोकुलपुरा में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के 62 एकड़ में बनने वाले रिजनल सेंटर का कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए लाड़ावास डिस्ट्रीब्यूट्री की रिमोडलिंग करवाई जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के गांव चहड़कलां एवं पहाड़ी में चकबंदी के कार्य की समीक्षा करते हुए जिला राजस्व अधिकारी को इस कार्य में तेजी लाने व स्टाफ पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं।

कृषि मंत्री शनिवार को लोहारू विधानसभा क्षेत्र के गांव सिधनवा, गोकुलपुरा, बहल, चहड़कला, कुड़ल तथा गिगनाऊ में अपने जन संपर्क अभियान के दौरान लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि गांव गोकुलपुरा में रिजनल सेंटर का कार्य शीघ्र आरंभ करवाया जाएगा, ताकि क्षेत्र के किसानों को कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से आधुनिक कृषि तकनीकी की जानकारी उपलब्ध हो सके। रिजनल सेंटर स्थापित होने से किसानों को उन्नत किस्म के बीजों, कीटनाशकों, जैविक खादों सहित विभिन्न प्रकार की किसानों को जानकारी उपलब्ध हो सकेगी, जिससे पैदावार बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए कारगर उदम उठाएं जा रहे हैं। क्षेत्र के विभिन्न माईनरों/रजवाहों के टेल तक पानी पहुंचने से सिंचाई के साथ-साथ लोगों को भी पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में  स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। करोड़ों की लागत से लाड़ावास डिस्ट्रीब्यूटी की रिमोडलिंग करवाई जाएगी, ताकि क्षेत्र के किसानों को सिंचित जल उपलब्ध हो सके। उन्होंने गांव सिधनवा में ईश्वर सिंह लोहार की लड़की की शादी में 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

कृषि मंत्री ने विभिन्न गावों में जन समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर डीडीए डॉ. आत्माराम गोदारा, बीएओ संजीव, पूर्व चेयरमैन राजीव श्योराण, कैप्टन रामफल श्योरान, वीरेंद्र लांबा, एडवोकेट संजय नेहरा, निजी सचिव जे.पी. दुबे, विजय फोगाट, ऋतेश बहल, गजानंद अग्रवाल, सुनील सिरसी, अरुण खरकड़ी, बलवंत गोठड़ा, महेश गांधी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।