कोरोना से जंग : हरियाणा में 69 हजार कोविड संघर्ष सेनानी तैयार

Kovid Conflict Fighter

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर कराया पंजीकरण

(Kovid Conflict Fighter)

  • लोगों को जरूरत की वस्तु पहुंचाने में निभा रहे अहम भूमिका

भिवानी (इन्द्रवेश दुहन/सच कहूँ)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश में 69 हजार कोविड संघर्ष सेनानियों की फौज महामारी से लड़ने के लिए तैयार हो गई है। हरियाणा प्रदेश के लोगों ने 24 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर पैरामैडिकल स्टॉफ, डॉक्टर, नर्स व जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले कार्यों में सहयोग के लिए अब तक प्रदेश के 69 हजार 10 लोगों ने कोविड हरियाणा डॉट इन पर अपना पंजीकरण करवाया हैं। भिवानी जिला में भी कोविड संघर्ष सेनानी प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं।

14 हजार 368 लोगों ने अब तक कोविड संघर्ष सेनानी के लिए अपना पंजीकरण करवाया

कोविड संघर्ष सेनानी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में लोगों को जरूरी सेवाओं की आपूर्ति, भोजन, पानी, दवाईयां, फल-सब्जी, दूध की आपूर्ति में लगातार लगे हुए हैं। (Kovid Conflict Fighter) हरियाणा प्रदेश में अब तक जिला प्रबंधन के लिए 11 हजार 737, पब्लिक कम्यूनिकेशन के लिए 14 हजार 632, सोशल डिस्टेंस के लिए 11 हजार 887, होम डिलीवरी के लिए 12 हजार 146, पैरा मैडिकल के लिए 2278, डॉक्टर 985, नर्स, 936, मेंटल कंसलटेंसी के लिए 27 के अलावा अन्य सेवाओं के लिए 14 हजार 368 लोगों ने अब तक कोविड संघर्ष सेनानी के लिए अपना पंजीकरण करवाया हैं।

  • वहीं भिवानी जिला में कुल 3873 कोविड संघर्ष सेनानियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।
  • जिनमें से पब्लिक कम्यूनिकेशन के लिए 894
  • डॉक्टर 50, नर्स 68, होम डिलीवरी 719
  • सोशल डिस्टेंस 667, जिला प्रबंधन 610 व अन्य 749 ने अपना पंजीकरण करवाया हैं।

थैलेसीमिया के मरीजों को हर रोज दे रहे 12 यूनिट रक्तदान

भिवानी जिले की बात करें तो भिवानी के कोविड संघर्ष सेनानी निरंतर आम जरूरत की चीजों के अलावा जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने, दवाईयां, सब्जी, फल के अलावा रक्तदान करने के लिए भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही भिवानी सामान्य अस्पताल के रक्त कोष में प्रतिदिन 12 से 15 यूनिट रक्तदान का प्रबंध भी वे करते हैं। क्योंकि भिवानी जिला के थैलीसीमिया रोगियों को प्रतिदिन 12 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। इसके लिए वे रक्तदाताओं से संपर्क करके प्रशासन के सहयोग से रक्तदाताओं को रक्तकोष तक पहुंचाकर रक्त एकत्रित भी करते हैं।

गौरतलब है कि कोविड संघर्ष सेनानियों की यह फौज महामारी के इस समय में प्रशासन के लिए एक बड़ी सहायता के रूप में काम करती नजर आ रही है। ये कोविड संघर्ष सेनानी वे लोग है, जो आम जनता में से आगे आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।