इजरायल विकास और वैज्ञानिक तरक्की से विश्व में मिसाल: मोदी

Narendra Modi, Relationship, India, Israel, Development, Scientific Advancement

भारत और इजरायल के बीच रिश्ते 70 वर्ष पुराने

तेल अवीब। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इजरायल ने विशाल आकार और विशाल आबादी से विकास होने के तर्क को पीछे छोड़ते हए कम आबादी और छोटे आकार के बूते जो विकास तथा वैज्ञानिक तरक्की हासिल की है आज वह पूरी विश्व के लिए एक मिसाल है। मोदी ने यहां भारतीय समुदाय के चार हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और इजरायल के बीच रिश्ते 70 वर्ष पुराने हैं और उन्हें यहां आने में 70 वर्ष लग गए हैं।

उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें जो गौरव और सम्मान मिला है वह उसे सदैव याद रखंगे। मोदी ने हिब्रू भाषा में अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि दोनों देशों में अनेक समानताएं है और दोनों ही देशों को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए हैं। उन्होंने इजराइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आतिथ्य सत्कार की तहे दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत और इजरायल का संबंध पारंपरिक, भरोसे, मित्रता और विश्वास पर आधारित है।

दोनों ही देशों के त्योहारों में भी समानता है और यरुशलम हमारे 800 वर्षों की मित्रता का प्रतीक है। इजरायल की भूमि वीर सपूतों से संचित हुई है और इजरायल ने इस बात को सिद्ध कर दिया है कि किसी भी देश का विकास उसके विशाल संख्या बल अथवा विशाल आबादी से नहीं होता है बल्कि नागरिकों की प्रतिबद्धता और देश प्रेम की भावना पर होता है। संख्या और आकार कोई खास मायने नहीं रखता है और इजरायल ने इस बात को सही साबित कर दिखाया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।