यूक्रेन के हर-पल के घटनाक्रम की खबर टीवी और इंटरनेट के माध्यम से ले रहे परिजन

moment of Ukraine sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। रूस और यूक्रेन के बीच जंग का छठा दिन है। अब रूसी जवान यूक्रेन की राजधानी कीव के बहुत नजदीक पहुंच गए हैं। इस बीच यूक्रेन में फंसे जिले के छात्रों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। स्वजन वहां के घटनाक्रम की पल-पल (Moment of Ukraine) की खबर टीवी और इंटरनेट के माध्यम से ले रहे हैं। साथ ही वॉयस और वीडियो कॉल के माध्यम उनके संपर्क में बने हुए हैं।

दूसरी ओर बच्चों के सुरक्षित घर लौटने के लिए भगवान से प्रार्थना व मन्नतें मांगने का दौर जारी है। अनेक छात्र अब वहां से निकल कर दूसरे देशों में दाखिल हो चुके हैं, जिसके पश्चात अभिभावकों ने राहत की सांस भी ली है। मंगलवार को डीसी कालोनी में रह रहे जगदीश गोदारा व उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी नातिन इशिता यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गई है। वह बचपन से ही उनके पास पली बढ़ी है।

अब यूक्रेन में फंस जाने के कारण वे इशिता को लेकर चिंतित है। इशिता की मौसी तारिका ने बताया कि इशिता खारकीव में हैं। उनके पास खाने पीने का भी सीमित सामान है। वहां अब सांस लेने में भी घुटन महसूस हो रही है। मंगलवार सुबह ही उन्होंने इशिता से बात की थी। इशिता बीती 6 दिसंबर को यूक्रेन गई थी।

बेटा पहुंचा रूमानिया बार्डर तो स्वजन के चेहरे पर लौटी खुशी

नागरिक अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने वाली हरजीत कौर के चेहरे पर मंगलवार को खुशी दिखाई दी। पिछले तीन चार दिनों से वह चिंतित थी, उसका बेटा अरमान यूक्रेन में फंसा हुआ था। वह लगातार उसके संपर्क में थी। डयूटी के दौरान भी समय मिलने पर वाटसअप और वीडियो काल कर उसकी जानकारी ले रही थी। परंतु अब अरमान रोमानिया बार्डर पर पहुंच गया है। हालांकि अभी फ्लाइट सुविधा नहीं है परंतु वहां वह यूक्रेन (Moment of Ukraine) के मुकाबले सुरक्षित है। उसे आस है कि जल्द ही अरमान सरसा आ जाएगा।

खारकीव से हंगरी होता हुआ मोहित दोस्तों सहित आज संभवत पहुंच सकता है इंडिया!

गांव हांडीखेड़ा निवासी मोहित सिहाग खारकीव से होता हुआ हंगरी पहुंच चुका है। वहां से वह संभवत देर रात तक इंडिया के लिए रवाना हो जाएगा। मोहित के पिता आत्मा राम ने बताया कि बेटे के सुरक्षित निकलने के बाद अब उनकी चिंता कुछ कम हुई है। मोहित के साथ उसके चार दोस्त और हैं, जिनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक व अन्य स्थानों के हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।