आंधी-तूफान से प्रभावित लोगों को अविलम्ब दी जाए राहत: योगी

Relief, People, Affected, Storm-storm, Relief Yogi

लखनऊ (एजेंसी)।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत शुक्रवार को आई आंधी तूफान की चपेट में आकर हुई मौते पर शोक व्यक्त करते हुये कहा है कि प्रभावित लोगों को अविलम्ब मदद मुहैया करायी जाये। योगी ने जिलाधिकारियो को निर्देश दिए है कि आपदा से प्रभावित लोगों की यथाशीघ्र मदद की जाए।

घायलों को इलाज सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की जाये। आंधी तूफान से हुई क्षति आकलन करके उनको राहत एवं अन्य जरूरी मदद अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि प्रदेश में गत शुक्रवार को आयी आंधी तूफान से 15 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा कई लोग घायल हो गये। आंधी तूफान से मुरादाबाद से छह, इटावा से पांच , सम्भल से तीन , मेरठ और मुज्जफर नगर से दो-दो और अमरोहा से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। तूफान की वजह से कई जिलों में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी थी। तेज आंधी-तूफान की वजह से कई मकान ढह गए, तो कई पेड़ टूटकर गिर गए थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।