लाकडाउन में ढील से व्यापारियों को मिली राहत

Relief for traders Sachkahoon

पानीपत (सन्नी कथूूरिया)। पिछले तीन सप्ताह से लगातार प्रदेश में लाकडाउन लगा हुआ है। रविवार को सरकार की लाकडाउन में ढील देने को लेकर कुछ हिदायतें आई। दुकानदरों ने इसको लेकर राहत की सांस ली। सुबह बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति दी गई। जिसको लेकर आज दूसरे दिन भी दुकानें सम विषम के अनुसार खोली गई। सुबह 7:00 बजे के समय को लेकर दुकानदारों में नाराजगी है उनका कहना है कि सुबह के वक्त दुकानों पर ग्राहक ना के बराबर होते हैं।

सुबह होते ही बाजारों में चहल पहल नजर आई। कुछ दुकानें खुली थी, कुछ दुकानें बंद थी, कुछ दुकानदार अपनी बारी ना होने के बावजूद भी आधा शटर खोलकर सम्मान देते नजर आए । लेकिन जैसे ही पौने बारह बजे तो दुकानदारों ने अपना सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। 12 बजे ही दुकानदार दुकाने बंद कर वापिस अपने घरों को लौट गए। कुछ देर के लिये दुकाने खुली तों दुकानदारों ने राहत की सांस ली। अब लाकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है। 31 मई तक सरकार की हिदायतों के अनुसार लाकडाउन रहेगा ताकि कोरोना को मात दे सके। बुधवार को वह दुकाने खुलेगी, जो मगलवार को बंद रही। एक दिन छोड़कर दुकानदार अपने दुकान खोल सकेंगे।

संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान सुनील अरोड़ा ने कहा

यह पॉलिसी सरकार की पूरी तरह से गलत है और जो टाइम सरकार ने दिए हैं वह भी पूरी तरह गलत है। सुबह 7 बजे कोई भी खरीदारी करने घर से नही निकलता उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस टाइम को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाए। उन्होंने कहा टाइम के बदलाव के लिए उन्होंने उपायुक्त के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है। शिव मार्केट एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल चोपड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज की दुकानें सरकार के नियमों अपनाते हुए खोली गई है। जिस का टाइम सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक है ।

उन्होंने कहा कि हम इस पॉलिसी का पूरी तरह से पालन करेंगे कोविड-19 के नियमों का भी पालन करेंगे और हम सरकार के साथ है। मेन बाजार एसोसिएशन के प्रधान निशांत सोनी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जो दुकानदार सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे अपनी बारी ना होते हुए भी दुकान चोरी छुपे खोल कर सामान बेच रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए चाहे उसमें किसी मार्केट का प्रधान हो या आम दुकानदार सरकार के नियम सबके लिए बराबर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।