लापरवाही का नतीजा, हिसार फिर बढ़ा कोरोना की ओर

Corona In Hisar

कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए निर्धारित मापदंडों की पालना जरूरी

  •  एक पखवाड़े बाद फिर मिले 2 नए मामले

सच कहूँ/संदीप सिंहमार
हिसार। हिसार में कोविड-19 से बचाव के लिए की जा रही लापरवाही का नतीजा आना शुरू हो गया है। करीब एक पखवाड़े तक लगातार कोई भी नया पॉजिटिव मरीज न मिलने के बाद मंगलवार को दो नए पॉजिटिव केस सामने आ गए। आने ही थे, क्योंकि कोविड-19 की पहली लहर के बाद जो गलती हिसार वासियों ने की थी उसी गलती को अब एक बार फिर दोहरा रहे हैं। इन दिनों में हिसार में 99 फिर भी लोग बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं। जिनमें कर्मचारी अधिकारियों के साथ-साथ नेता लोग भी शामिल है। जो अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल लागू करने की दुहाई देते हैं। उनके मुंह पर भी मास्क नजर नहीं आता।

कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है, वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है, इसलिए सभी नागरिक संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी मापदंडों का पुरी दृढ़ता के साथ पालन करना सुनिश्चित करें। नियमों की पालना करके ही संक्रमण के प्रभाव पर अंकुश लगाया जा सकता है। जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में 2एक्टिव पॉजिटिव केस हो गए हैं। अभी तक 7 लाख 3 हजार 20 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 982 मामले सामने आ चुके हैं।

अब तक कुल 52 हजार 840 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है। कोरोना से अब तक कुल 1140 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 813 लोगों की मृत्यु हुई है। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 835 मामले दर्ज किए गए हैं।

जिले में 8 लाख 44 हजार 500 दी गई वैक्सीन की डोज

कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले में अभी तक 8 लाख 44 हजार 500 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. तरुण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत अभी तक 6 लाख 61 हजार 404 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 1 लाख 13 हजार 777 और 45 से 60 वर्ष के 1 लाख 57 हजार 566 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 14 हजार 511 हेल्थकेयर वर्कर्स, 8 हजार 753 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 66 हजार 797 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 1 लाख 83 हजार 96 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।